गोपालगंज, अगस्त 1 -- गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले के बरौली थाने के पिपरहिया पुल के समीप नहर पर मरम्मती कार्य करा रहे गंडक विभाग के कनीय अभियंता के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की। जख्मी अभियंता का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। घायल जेई पटना जिले के पटना सीटी के झाउगंज चौक शिकारपुर निवासी स्व. शिव प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार हैं। बताया गया कि मरम्मती कार्य के दौरान एक युवक वहां पहुंचा और जेई के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने विरोध किया,तो युवक ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में जेई के हाथ में गंभीर चोटें आईं है। पुलिस जेई के फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...