पूर्णिया, अगस्त 4 -- हरदा, एक संवाददाता। हरदा प्रशाखा अन्तर्गत बैजनाथपुर नहर के 17 आरडी कामत टोला रहुआ पूरब में शनिवार देर रात नहर का जर्जर बांध टूट गया। इससे दर्जनों एकड़ में लगी धान, सब्जी और मखाना की फसल जलमग्न होकर पूरी तरह बर्बाद हो गई। किसानों में इसको लेकर आक्रोश है। मो. जैनूल, मो. इंतियाज, मो. सुहानी, मो. सोबरात समेत अन्य प्रभावित किसानों ने बताया कि यह बांध बीते दो दशक से जर्जर अवस्था में है। हर साल नहर में पानी छोड़े जाने पर किसी न किसी जगह से यह बांध टूट जाता है, जिससे बड़ी मात्रा में फसल बर्बाद होती है। किसानों ने बताया कि देर रात बांध टूटने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक खेतों में पानी भर चुका था। धान की रोपाई के बाद सब्जी और मखाना की फसलें खेतों में लगी हुई थी जो पूरी तरह नष्ट हो गईं। सिंचाई विभाग के कनीय ...