लखीमपुरखीरी, जून 7 -- महेशपुर। विभागीय उदासीनता और लापरवाही के चलते महेशपुर से निकली छोटी नहर कटी होने के कारण इसका पानी कठिना नदी मे जा रहा है। पानी आगे गांव तक न पहुंचने के कारण किसानो की फसलें सूखने की कगार पर है। महेशपुर से निकली छोटी नहर कन्हैया गंज, नया गांव होती हुई भदैया गांव के आगे तक जाती है। इलाके के किसान नहर के पानी से अपनी फसलों की सिचाई करते हैं। लेकिन कई वर्षो से नहर महेशपुर एक किलोमीटर आगे नया गांव मार्ग पर नहर कटी चल रही है। इसका पानी कठिना नदी मे जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर की सफाई भी कई वर्षो से नहीं हुई। अगर विभाग इस तरफ ध्यान देता और नहर की सफाई हुई होती तो नहर कटान बंद हो जाता और कठिना में जा रहा पानी भी रुक जाता और पानी टेल तक पहुंचता तो किसानों की फसले भी नहीं सूख रही होती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...