फिरोजाबाद, मई 25 -- एका। एका क्षेत्र में सैकड़ों बीघा खेतों में जल भराव हो गया। नुकसान होने से किसानों में काफी रोष व्याप्त है। किसानों का कहना है कि नहर ओवर फ्लो होने से अचानक पानी खेतों की ओर बढ़ गया और फसलें जलमग्न हो गईं। कई घंटे बाद तक सूचना देने पर कोई नहर विभाग का अधिकारी मौके पर नुकसान का जायजा लेने नहीं आया। किसानों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है। एका के हजारा नहर का ओवरफ्लो होने से पानी खारजा नहर (निचली नहर) में आ गया और इस नहर के ओवर फ्लो होने से किसानों के खेतों में पानी भर गया। क्षेत्र के देवा, जेडा, नगला जगन्नाथ, पिलख्तर आदि गांवों के किसानों की सैकड़ों बीघा खेती जलमग्न हो गई है। खेतों में तीन-चार फीट पानी भरा हुआ है। फसलों के जल मग्न होने से नहर के आसपास के किसानों की खेती बर्बादी के कगार पर है। खेत में पड़ा भूसा पानी भरने ...