गंगापार, नवम्बर 25 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिया बांध से संबंधित नहर की साफ सफाई न होने के कारण नहर ओवरफ्लो होने से ऊंटी गाँव के सैकड़ों किसानों की जोती बोई व खेतों में खड़ी धान की खेती डूबकर तबाह हो गई। मांडा के गुलरिया बांध से संबंधित सुरवांदलापुर माइनर की नहर का पिछले साफ सफाई न होने से नहर में जगह जगह कूड़ा करकट इकट्ठा है। इसी दौरान सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बिना नहर की स्थिति देखे नहर में पानी छोड़ दिया। ऊंटी गांव में ओवरफ्लो होने के कारण नहर का पानी पूरे गांव के खेतों में भर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...