गोंडा, जनवरी 13 -- बालपुर। बालपुर हजारी माइनर हो अथवा पूरे बहोरी, नहरें सूखी पड़ी हैं। जिसके कारण सैकडों हेक्टेयर में लगी गेहूं की फसल बिना सिंचाई के प्रभावित हो रही है। अधिकारियों की उदासीन रवैया व ठेकेदारों की मनमानी से खेतों तक पानी पहुंचाना तो बहुत दूर अभी तक नहर की सफाई तक नहीं हो पायी है। जिसके कारण किसानों ने नहरों का भरोसा छोड पंपिंग सेट से गेहूं की सिंचाई करने को विवश हैं। सिंचाई विभाग के सरयू नहर खंड - प्रथम नकही रजबहा जो तरबगंज की शाखा है। जिसमें सर्वांगपुर, जगतापुर, भैरमपुर, छिटनापुर, पूरे बहोरी,झौहना व धोबहाराय, खरथरी, देवा पसिया, बालपुर हजारी माइनर शामिल हैं। जिसका कार्यभार दो अभियंताओं के पास हैं लेकिन दोनों अभियंताओं को शायद मौका देखने की फुर्सत नहीं है। किसानों ने बताया कि माइनर से टेल के काश्तकारों के खेतों तक पानी पहुंच...