हाथरस, अप्रैल 24 -- मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने तीन को दबोचा, दर्ज कराया मुकदमा एक एनजीओ संचालक ने वन विभाग को पेड़ों के काटने की दी सूचना हाथरस। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव नहरोई हरियाली के दुश्मनों ने एक दर्जन से अधिक पेड़ों को काट दिया। इस मामले में एक एनजीओ संचालक ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची टीम ने दो व्यक्तियों के साथ एक महिला को दबोच लिया। इस मामले में वन विभाग की ओर से थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। हाथरस टीटीजेड में आता है। यहां एक भी पेड़ को अवैध तरीके से काटा नहीं जा सकता है। इसके बाद हरियाली के दुश्मन इससे बेसुध बने हुए हैं। गांव नहरोई के निकट कुंवरपुर के दो व्यक्ति व एक महिला के द्वारा कुछ छूट वाले तो कुछ प्रतिबंधित एक दर्जन से अधिक पेड़ों को काट दिया। मामले की जानकारी होने पर एक एनजीओ ...