बहराइच, अप्रैल 30 -- बहराइच । अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड बहराइच एवं नानपारा ने बताया कि गर्मी व हीटवेव के दौरान आमजन, पशु-पक्षियों एवं अन्य जीवों किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत प्रदेश मुख्यालय से खण्ड बहराइच एवं नानपारा को 31 मई तक 131 तालाबों एवं पोखरों को भरने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। वर्तमान समय तक 62 तालाबों एवं पोखरों को भरा जा चुका है। शेष को भरे जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। दरअसल आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने जिले के तेजवापुर और फखरपुर ब्लाक क्षेत्रों समेत कई गांवों में अमृत सरोवरों के सूखे होने की खबर 28 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसे संज्ञान लेते हुए नलकूप और सिंचाई विभाग ने जोर शोर से तैयारियां शुरू की हैं। अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड-5 दिनेश कुमार ने बताया कि गर्मी में कृषकों को सिंचाई...