कोडरमा, दिसम्बर 9 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि प्रखंड के पंचखेरो जलाशय का निर्माण 2013-14 में पूरा हो गया था, लेकिन निर्माण के बावजूद किसानों को इससे पर्याप्त जल पटवन की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जलाशय से निकलने वाली दोनों नहरों में लीकेज के कारण सालों भर पानी बहकर बर्बाद होता रहता है। इससे सैकड़ों एकड़ खेतों में दलदल बन जाने के कारण खेती नहीं हो पा रही है। विशेष रूप से नहर की अंतिम निकासी खेती योग्य भूमि के बीच में छोड़ दी गई है, जिससे वहां पानी जमा हो जाता है और किसान खेती नहीं कर पाते। इस लीकेज के कारण कई एकड़ भूमि पर खेती असंभव हो गई है। किसानों का कहना है कि यदि नहर को अंतिम छोर से लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित नाले में मिलाया जाए तो यह समस्या दूर हो सकती है। वहीं, विभाग का दावा है कि दोनों नहरों से लगभग 500 हेक्टेयर में खेती के लिए पानी द...