लखनऊ, दिसम्बर 2 -- -मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने केन- बेतवा लिंक परियोजना एवं उत्तर प्रदेश इरिगेशन एवं ड्रेनेज बिल 2024 के संबंध में की समीक्षा बैठक -नहरों में अनिवार्य रूप से रोस्टर के हिसाब से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं -रोस्टर के हिसाब से पानी उपलब्ध ना कराए जाने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मगंलवार को विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को सिंचाई के लिए समय से पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निर्देश दिया कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में नहरों में टेल तक अनिवार्य रूप से पानी की पहुंच सुनिश्चित कराई जाए। ...