कानपुर, दिसम्बर 1 -- सरवनखेड़ा,संवाददाता। सरवनखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र की रजबहे व माइनरों में पानी न होने से किसानों में नाराजगी है। किसानों का कहना है कि नहरों रजबहे माइनरों की सफाई के नाम पर मात्र खानापूरी ही की जा रही है। कहा कि जब खेतों में पानी लगाने के समय सफाई होती है। सरवनखेड़ा ब्लॉक में छोटी बड़ी कई रजबहे व माइनर हैं, जिनसे किसान अपने खेतों का सिंचाई करते हैं। नियमानुसार 15 नवंबर तक नहरों की सफाई का कार्य पूरा होकर अब तक पानी की आपूर्ति हो जानी चाहिए थी, लेकिन सोमवार को भी सफाई का कार्य तक पूरा नहीं हो पाया है। इस बार भदेसा माइनर में भी केवल खानापूर्ति करके कोरम पूरा कर लिया गया है और यही हाल घाटमपुर रजबहे में है। किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही मानकों के अनुसार नहरों की सफाई का कार्य पूरा कर टेल तक पानी की आपूर्ति हो जाएं तो यह समस्या ...