सुल्तानपुर, दिसम्बर 5 -- बल्दीराय, संवाददाता। सूखी नहरें किसानों को विचलित कर रही है। गेहूं बुआई के लिए किसानों को पानी की आवश्यकता है। नहरें सूखी पड़ी हैं जबकि बिजली की वजह से नलकूपों से भी पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या पानी की है। समय रहते अगर पानी नहीं मिला तो किसान गेहूं की खेत की सिंचाई नहीं कर पाएंगे। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के रामनगर रजबहा में पानी न होने से क्षेत्र की नहरें सूखी पड़ी है। नहर पोखरे सूखे पड़े होने के कारण किसानों के सामने सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। गेहूं के खेत तैयार करने का काम भी पिछड़ रहा है। ब्रांच से निकली बहुरावां नहर, सुखबडेरी माइनर में पानी न आने से किसानों के सामने खासी दिक्कत हो रही है। पलेवा करने के बाद किसान गेहूं की बुवाई करेंगे। किसानों का कहना है कि हर साल 15 नव...