बक्सर, जून 8 -- डुमरांव। प्रखंड किसान नहरों में पानी का इंतजार करते-करते थक चुके हैं। किसान संजय सिंह, रामईश्वर सिंह, बिशोका चंद्र, देवब्रत सिंह, शिवमुनी सिंह सहित अन्य का कहना है कि कृषि विभाग का नहर विभाग नहरों में पानी छोड़े जाने के मामले में एकदम मौन साधे हुए है। इधर किसान कभी आसमान की तो कभी नहरों की तरफ देख रहे हैं। किसान आपस में संपर्क कर इस मामले में कोई बड़ा आंदोलन करने के मूड में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...