बस्ती, जुलाई 26 -- बस्ती। बारिश कम होने से जहां खेत सूख रहे हैं, वहीं नहरों में या तो पानी छोड़ा ही नहीं जा रहा है, या कम छोड़ा जा रहा है। नहरों में पानी नहीं है, खेत सूख रहे हैं और किसानों में आक्रोश सुलग रहा है। नहरों में पानी न आने से नाराज सुभासपा नेता प्रमोद चौधरी शनिवार को भानपुर तहसील क्षेत्र के महुनुआ स्थित सरयू नहर खण्ड 4 में खड़े होकर अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। प्रमोद चौधरी ने चेतावनी दिया है कि अगर 48 घंटे में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण हजारों एकड़ फसल सूखने के कगार पर है। मांग किया कि पानी नहीं छोड़ने के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। जरूरत पड़ी तो किसान लखनऊ कूच करेंगे। प्रमोद चौधरी का कहना है कि किसानों के सब्र का...