गोपालगंज, फरवरी 17 -- - बढ़ते तापमान व पछुआ हवा से तेजी से गायब हो रही नमी कृषि फीडर के तार काट लिए जाने से नहीं हो पा रही सिंचाई बैकुंठपुर। एक संवाददाता फरवरी के तीसरे सप्ताह में ही मौसम का मिजाज तल्ख होने लगा है। तापमान में वृद्धि होने से खेतों की नमी गायब हो रही है। गेहूं के फसल समय से पहले ही पकने के आसार दिख रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में सिंचाई संसाधन उपलब्ध नहीं रहने से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। बैकुंठपुर के गांवों में कृषि फीडर के तहत लगाए गए तार चोरों द्वारा काटे जाने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। नहरों में पानी नहीं आने से किसान त्रस्त हैं। प्रखंड के शाखा वितरणी नहरों का मेंटेनेंस किया गया है। ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सके। लेकिन, हकीकत यह है कि फरवरी का तीसरा सप्ताह शुरू हो गया है। लेकिन,...