औरैया, दिसम्बर 8 -- कंचौसी क्षेत्र में सिंचाई का मुख्य आधार मानी जाने वाली निचली रामगंगा नहर, उससे जुड़े रजबहा और माइनरों में पानी न आने से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। दो माह से अधिक समय से माइनरों में पानी न पहुंचने के कारण सरसों, आलू और गेहूं जैसी प्रमुख फसलें गंभीर संकट में पड़ गई हैं। किसान दिन-रात ट्यूबवेलों के सहारे सिंचाई करने को मजबूर हैं, जिससे खेती लागत कई गुना बढ़ गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कंचौसी कस्बे से गुजरने वाली निचली रामगंगा नहर की धार टूट जाने के बाद से रजबहा और माइनरों में पानी पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। रजबहा से आगे की माइनरें बीते दो महीनों से पूरी तरह सूखी हुई हैं। महिपालपुरवा और ढीकियापुर गांवों से निकली माइनरें भी इसी स्थिति से जूझ रही हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि विभागीय उदासीनता के कारण माइनरें व...