देवरिया, जनवरी 29 -- बंजरिया/देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। तरकुलवा क्षेत्र की नहरों में पानी नहीं होने के चलते किसानों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। रबी सीजन के सबसे अहम दौर में गेहूं की फसल को नियमित सिंचाई की आवश्यकता होती है, लेकिन नहरों में पानी कम होने से खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। नतीजतन किसान महंगे दाम पर डीजल खरीदकर सिंचाई करने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि नहरों में पानी या तो बेहद कम है या कई स्थानों पर पूरी तरह गायब हो चुका है। इससे गेहूं की फसल की बढ़वार रुक गई है। खेतों की मिट्टी सूखने लगी है। जगह-जगह दरारें पड़ रही हैं। समय पर सिंचाई न होने से फसल के मुरझाने का खतरा बढ़ गया है। बंजरिया के किसान डॉ. बलवंत सिंह, मछैला पथरदेवा के सुभाष यादव कौलाचक के शफीक खान, बाबूपट्टी के नसीम खान और खैराट गांव के गुलजार प्रसा...