गंगापार, मई 25 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के अनेक इलाकों में बिछी नहरों के जाल में पानी का अभाव बना हुआ है। जिसके कारण किसानों के धान के फसल की नर्सरी पड़ पा रही है,जिसके कारण भारी परेशानी बनी हुई है। रामनगर के किसान जगदीश सिंह,रतन कुमार सिंह,हुल्का के राजा पांडेय,अखिलेश शुक्ल, सिकटी के अभयराज सिंह,समोगरा के उमेश मिश्र,बसैनपुर के गुरु प्रसाद तिवारी और जितेंद्र सिंह ने बताया कि एक हप्ते पूर्व बेलन नहर की रामनगर रजबहा में पानी आया था। जिससे धान की नर्सरी डालने के लिए क्यारी तैयार कर ली गयी थी,लेकिन नहरों में पानी बंद होने के कारण अब धान की नर्सरी डालने के लिए निजी नलकूप का सहारा लेना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...