इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- फोटो 1 सूखी पड़ी नहर, पानी आने का है इंतजार जसवंतनगर, संवाददाता किसानों को इस समय खेती के कार्य के लिए पानी की जरुरत है, लेकिन नहरें सूखी पड़ी है , इससे किसान चिंतित हैं। वे अपने खेतों की सिचाई कैसे करें। यहां से गुजरने वाली भोगनीपुर गंग नहर, उससे निकले बंबा और रजवाहे इस समय पूरी तरह सूखे पड़े हैं। नहरों में पानी न आने से हजारों बीघा जमीन की सिंचाई रुक गई है, जिसके कारण किसान परेशानी में हैं। इन दिनों रबी की फसल में खेतों की जुताई, बुआई और फसल की बढ़वार के लिए पानी आवश्यक होता है। इस समय स्थिति यह है कि भोगनीपुर गंग नहर में लम्बे समय से पानी न आने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि सिंचाई के अभाव में गेहूं, चना, मसूर और सब्जियों की बुआई प्रभावित हो रही है। ट्यूबवेल के सहारे सिंचाई करना बहुत महंगा ...