सिद्धार्थ, अक्टूबर 7 -- बेंवा, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें गहराती जा रही हैं। बरसात के थमते ही खेत सूखने लगे हैं, वहीं नहरों में अब तक पानी न पहुंचने से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में नहरें सूखी पड़ी हैं, जिससे धान व अन्य फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। बसडिलिया-बढ़नी माइनर में पानी न आने से बढ़या भोलानाथ, चौकानिया, पड़िया, खरगोला, बढ़नी और रीवा सहित कई गांवों के किसान परेशान हैं। किसानों ने बताया कि नहरों में पानी न आने से फसलें सूखने लगी हैं। खेतों की नमी पूरी तरह खत्म हो चुकी है और किसान ट्यूबवेल या बोरिंग से सिंचाई करने को मजबूर हैं। इससे खेती की लागत बढ़ गई है। क्षेत्र के किसान रामअवध, भोलाराम, श्यामलाल और राजेन्द्र का कहना है कि हर ...