गोंडा, जुलाई 12 -- गोण्डा, संवाददाता । सिंचाई विभाग का अजब - गजब खेल है। किसानों के खेत के पास से होकर नहर तो निकली है, उसमें पानी भी नजर आ रहा है लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। सिर्फ देखने के लिए ही नहरों में पानी भरा हुआ है । ऐसे में किसानो के खेत की सिंचाई नहीं हो पा रही है। इसको लेकर किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों ने सिंचाई को लेकर विभाग के उच्च पदस्थ अभियंताओं से मुलाकात करके अपनी व्यथा बताई, इसके बावजूद भी कोई सुधार नहीं हो सका। अब किसानों की उम्मीदें टूट रही हैं और वह आसमान की तरफ मंडराते हुए बादलों को निहार रहे हैं। कब आसमान से बारिश होगी, जिससे खेत में लगी धान के फसल की सिंचाई हो सकेगी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से होकर 190 नहर निकली है। इनकी कुल मिलाकर लंबाई विभागीय आंकड़ों के अनुसार 1353.630 किलोमीटर बताई जा रही है। विभाग...