गंगापार, मई 30 -- उपरौध राजबहा के दसवार माइनर के हेड पर बसे गांवों में दो माह बाद पानी आया, जबकि टेल पर बसे तमाम गांवों व अन्य नहरों में पानी अभी नहीं पहुंच पाने से किसान परेशान हैं। नहरों के कुछ भाग में अभी मरम्मत का काम होने से पानी की आपूर्ति रोकी गयी है। नहरों में धूल उड़ने से किसान चाहकर भी धान के बेहन नहीं लगा पा रहे हैं। सोनभद्र जनपद के सिरसी जलाशय से संबद्ध मांडा के उपरौध राजबहा की दसवार माइनर के हेड पर बसे गांवों तक एक सप्ताह पूर्व तीन दिन के लिए पानी आ जाने से संबंधित गांवों के किसानों में काफी खुशी रही। दसवार माइनर के ही मोजहरा, लतीफपुर आदि गांवों के सामने मरम्मत का काम चलने से अभी सिंचाई अधिकारियों ने पानी रोका है। इसके अलावा मझिगवां, दोहथा, बदौआ, शिवपुर माइनर में धूल उड़ रही है। इन नहरों से संबंधित गांवों में बसे किसानों में ...