बरेली, अगस्त 19 -- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को सर्किट हाउस में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रुहेलखंड कैनाल डिवीजन बरेली के अंतर्गत आने वाली नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में वर्षा जल संचयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री ने बाढ़ के विषय में जानकारी लेने के साथ ही रामगंगा नदी के जलस्तर तथा अन्य सहायक नदियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बाढ़ खंड द्वारा जिले में नौ परियोजनाओं को पर कटान निरोधक कार्य कराए गए, जो सार्थक सिद्ध हुए। कटान से संबंधित ग्राम तथा तटबंध को सुरक्षा पहुंचाई गई। इसके साथ ही तटबंध की निगरानी की जा रही है, सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। समीक्षा बैठक के बाद मंत्री स्वतंत्...