बस्ती, सितम्बर 25 -- बस्ती। शासन से संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को समय से प्राप्त हो। ऐसा करने से उनकी आय में वृद्धि होगी। यह बातें विकास भवन सभाकक्ष में आयोजित जनपदीय सिंचाई बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कही। परियोजना निदेशक राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय से कार्य का अनुपालन सुनिश्चित हो। बैठक की कार्यवृत्ति जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक के बाद जल्द से जल्द उपलब्ध करा दिया जाए। उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु ने कहा कि किसानों का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान जल्द से जल्द हो। समीक्षा मे ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक ने बताया कि वर्ष 2016 तक का बकाया भुगतान किसानों का कर दिया गया है। वर्ष 2017 के भुगतान के संबंध में कार्रवाई प्रचालित है। उन्होंने नहरों की सिल्ट सफाई, रेनकट...