जहानाबाद, अप्रैल 28 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा नहरों के किनारे सोलर प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए समाहरणालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि बिहार सरकार पर्यावरण संतुलन एवं उर्जा की सतत उपलब्धता के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए नहरों के किनारे सौर उर्जा परियोजना विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इससे हमारी कोयला पर निर्भरता कम होगी तथा अक्षय उर्जा को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग के द्वारा बताया गया कि इस परियोजना हेतु 30 से 50 मीटर चौड़ा तथा 01 किलोमीटर लम्बी भूमि की आवश्यकता है। जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता को निर्देशित किया गया कि अंचलाधिकारी, विद्युत विभाग तथा लघु सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर भूमि को जल्द से जल्द चिन्हित किया जाए। बैठक के दौरान जिलाध...