पीलीभीत, मई 16 -- भाकियू किसान यूनियन भानू गुट की तहसील स्तरीय मासिक पंचायत तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत में जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि पूर्व में दिए हुए ज्ञापनों पर समाधान न होने से संगठन में रोष है। संबोधन में कहा कि किसान को ब्याज मुक्त ऋण मिलना चाहिए। तहसील अध्यक्ष नन्द किशोर राठौर ने कहा कि नहरों की साफ सफाई कर पानी को टेल तक पहुंचाया जाए। तहसील पीलीभीत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अल्पसंख्यक अध्यक्ष निसार शाह ने कहा कि नगर पंचायत पकड़िया नौगवा पकड़िया में मोहल्ला इस्लामनगर में वार्ड 13 व 14 रोड निर्माण हो रहा है, जो मानक विहीन है। रोड की चौड़ाई रोड को मानक के हिसाब से बनाया जाए। जिला उपाध्यक्ष बाबूराम वर्मा ने कहा कि किसानों फर्द खतौनी में अंश निर्धारण की अनियमिताएं पाई जा रही है। जिला उ...