आजमगढ़, दिसम्बर 17 -- फरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के रानीपुर गांव में जय किसान आंदोलन के तत्वावधान में बुधवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजनेत यादव ने यादव ने कहा कि जनपद में नहरों की स्थिति बेहद खराब है। समय पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता, जिसका मुख्य कारण नहरों की समुचित सफाई न होना है। उन्होंने आरोप लगाया कि नहरों की सफाई के नाम पर केवल जेसीबी मशीन लगाकर औपचारिकता निभाई जाती है। जिससे नहरें शिल्ट से पटी रहती हैं। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर पूरे वर्ष नहरों में पानी नहीं पहुंचता और जगह-जगह कटाव के कारण हर साल किसानों की फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जय किसान आंदोलन के कार्यकर्ताओं द्वारा व...