औरैया, नवम्बर 28 -- औरैया, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जूम मीटिंग के दौरान जनपद में नहरों की सिल्ट सफाई और लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे सड़कों के रेनुवल कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए एक समिति गठित कर दी। मुख्य विकास अधिकारी को समिति का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जबकि संबंधित विभागों के अफसर इसमें शामिल किए गए हैं। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि समिति सभी कार्यों की भौतिक जांच कर विस्तृत आख्या जल्द उपलब्ध कराए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान आईटीआई प्रधानाचार्य पर भी सख्ती दिखाई। आईजीआरएस और मुख्यमंत्री पोर्टल के संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही और जूम मीटिंग में लगातार अनुपस्थिति पर डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में ढिलाई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की...