गोपालगंज, अगस्त 2 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन रोड स्थित गंडक कार्यालय एवं गंडक के भोरे डिविजन कार्यालय में शनिवार को जिले की सभी नहरों में पर्याप्त जल आपूर्ति और बेहतर सिंचाई सुविधा को लेकर किसानों के साथ विभाग की सामूहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गंडक विभाग के मुख्य अभियंता एजाज कलीम, अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। बैठक के दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं और सुझाव अधिकारियों के समक्ष रखे। किसानों ने कहा कि नहरों के अंतिम छोर तक जल पहुंचाने में गाद सबसे बड़ी बाधा बन रही है। उन्होंने बंद पड़े सिंचाई आउटलेट की मरम्मति और खेतों तक पानी पहुंचाने वाले चैनल के विस्तार की आवश्यकता जताई। अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि जल आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे और ...