भभुआ, मई 18 -- पेज चार की लीड खबर नहरों की गाद की नहीं हुई सफाई, खेतों तक पहुंचने में होगी कठिनाई सहायक नहरों एवं वितरणियो की सफाई नहीं किए जाने से खेतों तक समय पर नहीं पहुंच रहा पानी गाद की सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर सिंचाई विभाग कभी-कभार करता है खानापूर्ति ग्राफिक्स 1.41 लाख हेक्टेयर में निर्धारित है धान की रोपनी का लक्ष्य 14 हजार हेक्टेयर में धान का बिचड़ा डालेंगे कैमूर के किसान भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। खरीफ फसल की खेती का कार्य कुछ ही दिनों में प्रारंभ होने वाला है। 25 मई से रोहिणी नक्षत्र शुरू होगा। रोहिणी नक्षत्र में किसान धान का बिचड़ा डालने का कार्य प्रारंभ करेंगे। पर सिंचाई विभाग द्वारा अब तक नहरों एवं वितरणियो में जमे गाद व जंगल की तरह लगे बेहाया की साफ-सफाई नहीं कराई गई। इस कारण फसल की सिंचाई के लिए किसानों के खेतों तक...