छपरा, जुलाई 11 -- किसानों को नहीं मिल पाएगा सीधा लाभ, नहर में पानी बढ़ने पर फैलने का खतरा हिन्दुस्तान पड़ताल छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अधिकतर जगहों पर नहरों की उड़ाही और सफाई का कार्य अब तक अधूरा है। नहरों से खेतों तक पानी पहुंचाने वाले नाले कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हैं। इनकी मरम्मत नहीं होने के कारण पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाएगा, उलटे वह गांवों की ओर फैल सकता है। तरैया प्रखंड के किसान रामबाबू सिंह कहते हैं, "पानी तो आ गया, लेकिन नहर और करहा की सफाई नहीं हुई है, हमलोग कैसे खेतों में पानी पहुंचाएं?" इसी तरह परसा के एक ग्रामीण रिंकू राय बताते हैं, "गांव के बगल का करहा तीन साल से टूटा है, किसी ने अब तक नहीं सुधारा।" स्थिति तब और विकराल हो सकती है जब नहरों में पानी का स्तर बढ़ेगा। नाले जाम होने के कारण पानी बहाव की दिशा में नहीं जाएगा बल्कि ...