मिर्जापुर, जुलाई 10 -- जिगना। लघु डाल नहर खंड अंतर्गत संचालित नहरों की बदहाली से आक्रोशित किसानों ने गुरुवार को हरगढ़ प्रथम पंप कैनाल के तटबंध पर प्रदर्शन कर नहर पाटो अभियान चलाने की चेतावनी दी है। नहर की तलहटी सफाई और तटबंध मरम्मत कार्य काफी दिनों से अधर में है। झाड़-झखांड़ व जलकुंभी से नहरें पटी हुई हैं। तटबंध जर्जर हो गए हैं। साथ रख-रखाव में लापरवाही के चलते अधूरी क्षमता से संचालित न किए जाने के कारण नहरें नासूर साबित हो रही हैं। हरगढ़ (द्वितीय) नरायनघाट,अर्जुनपुर गंगा लिफ्ट पंप कैनालों का भी यही हाल है। सिंचाई दुर्व्यवस्था के विरोध में आक्रोशित किसानों ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के विरोध में नारेबाजी की। चेतावनी दी कि टेल तक पानी मुहैया नहीं कराया गया तो नहर पाटो आंदोलन शुरू किया जाएगा। किसानों ने बताया कि पांच सौ मीटर केबुल तार...