बक्सर, जुलाई 4 -- बक्सर, हिप्र। सोन नहर अवर प्रमंडल मनोहरपुर के क्षेत्रान्तर्गत के नहरों का मछली मारने की निलामी के लिए सूचना जारी कर दी गई है। इस संबंध में शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, इस अवर प्रमंडलान्तर्गत विभागीय सैरातों की अल्पकालीन बन्दोबस्ती के लिए निर्धारित तिथि 14 जुलाई वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए खुला डाक से सोन नहर अवर प्रमंडल मनोहरपुर द्वारा दोपहर 02 बजे से कार्यालय परिसर में की जाएगी। डाक बोलने वालों को जमानत की राशि जमा करना होगा। डाक में अधिकतम बोली लगाने वाले को निलामी का स्थान मछली मारने के लिए आवंटित किया जाएगा। वहीं डाक पूर्ण नहीं होने पर 16 को दूसरी व 19 जुलाई को तीसरी बोली लगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...