गंगापार, मई 12 -- क्षेत्र की नहरों व माइनरों में पानी न आने के कारण यहां धूल उड़ रही है। नहर व माइनर सूखे पड़े हैं। जिससे प्यासे गोवंश नहरों के पास पानी की तलाश में इस धूप व गर्मी में दिन भर चक्कर काट रहे हैं। पानी न मिलने से मवेशियों की कैसे बुझेगी प्पास इस बात को लेकर किसान परेशान दिख रहे हैं। वही कुछ किसानों ने जगह-जगह गड्डे खोदकर पानी भरने का प्रयास किये हैं। लेकिन रात्रिकालीन बिजली कटौती से यह कार्य भी लोग नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि डीजल की महंगाई के लिए यह कार्य होना असम्भव है। तीन घंटे में गड्ढा में भरा पानी पूरी तरह से सूख जाता है। सब्जी की खेती करने वाले किसान रातभर तकवारी करने के बावजूद पानी की तलाश में घूम रहे गोवंशों से बोई गई अपनी सब्जी की फसल की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं। नहरों में पानी नहीं छोड़ें जाने से पूरे क्षेत्र मे सू...