विकासनगर, मई 24 -- वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कालसी और विकासनगर पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कालसी पुलिस की ओर से गिरफ्तार वारंटी की पहचान दिनेश पुत्र मुकुंदी राम निवासी ग्राम बढैथ पोस्ट कामला कालसी के रूप में हुई है। उसे आरामशीन बाढ़वाला से गिरफ्तार किया गया। जबकि विकासनगर पुलिस की ओर से गिरफ्तार वारंटी की पहचान सोनी पुत्र अख्तर निवासी वार्ड नंबर नौ ढकरानी के रूप में हुई है। दोनो लडाई झगड़े के मुकदमें के वारंटी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...