विकासनगर, जून 23 -- तहसील क्षेत्र के शाहपुर, कल्याणपुर, आदूवाला, जुडली गांवों में किसानों को सिंचाई सुविधा नहीं मिल पा रही है। सिंचाई नहरों और गूलों के जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो जाने से खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे किसानों के सामने धान की रोपाई करने का संकट पैदा हो गया है। सिंचाई विभाग की लापरवाही से गुस्साए किसानों ने सोमवार को गांव में ही प्रदर्शन कर सिंचाई सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग ने कई साल से सिंचाई नहरों और गूलों की मरम्मत नहीं की है। चार गांवों के किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैया कराने के लिए दो दर्जन से अधिक नहरें और गूलें बनाई गई हैं, लेकिन इनके रखरखाव की ओर सिंचाई विभाग कभी ध्यान नहीं देता है। आलम यह है कि कई सिंचाई गूलों में घास और झाड़ियां उगी हुई हैं, जबकि पक्...