लखीमपुरखीरी, नवम्बर 1 -- शहर की डॉन बॉस्को नहरिया से सौजन्या चौक तक वल रहे फोर लेन सड़क निर्माण के दौरान दस जानलेवा पोल चिह्नित किए गए हैं। सीडीओ ने इनको हटाने के लिए बिजली विभाग को दस दिन का अल्टीमेटम दिया है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने शुक्रवार को राजापुर चौराहे से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन परियोजना का जायजा लिया और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण कर एक-एक खतरनाक पोल को स्वयं चिन्हित किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने जब कई जगह पोल सड़क के बीचोंबीच देखे तो वे भड़क उठे। मौके पर मौजूद विद्युत विभाग के अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 10 दिन के भीतर सभी खंभे हट जाएं, किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़क पर खड़े ये खंभे किसी भी वक्त हादसे को जन्म दे सकते हैं, इसलिए बिना दे...