बिजनौर, अप्रैल 25 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के उपरांत बृहस्पतिवार को नहटौर में हल्दौर चौराहे पर नागरिकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बृहस्पतिवार की देर शाम को हल्दौर चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में नगरवासी व क्षेत्रवासी एकत्रित हुए। जहां पर उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर अपनी एकजुटता का संदेश दिया और आतंकवादी हमले की जमकर निंदा की। तदोपरांत सभी जुलूस के रूप में ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन धारण किया। इस अवसर पर संघ नेता मूलचंद सिंह ने कहा कि हम सभी को राष्ट्र के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए राष्ट्र प्रथम है और जो आतंकवादियों ने हरकत की है व...