बिजनौर, फरवरी 15 -- नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि वह नहटौर को रेलवे से जोड़ने के लिए मांग को पुरज़ोर तरीक़े से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि धामपुर रोड पर जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए अधिकारियों से वार्ता कर व्यवस्था करेंगे। शुक्रवार को नहटौर में हल्दौर चौराहे पर आयोजित हेलमेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि जनता ने उन्हें काम करने के लिए चुना है वह अन्य नेताओं की तरह लोगों के घर जाकर चाय पीने का काम नहीं करते है। क्योंकि संसद में जनता ने इसलिए भेजा है जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके। वह अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहा है। जनता के हितों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि नहटौर से धामपुर तक रोड पर जाम की स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी ह...