बिजनौर, जनवरी 28 -- शादी में जा रहे बाइक सवार बालक सहित दो युवकों पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। उसी स्थान पर एक घंटा पूर्व बाइक सवार युवक पर गुलदार ने हमला किया था। सोमवार देर शाम साढ़े सात बजे ग्राम जलालपुर पपसरा निवासी शांतनु पुत्र चंद्रवीर सिंह अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से नहटौर आ रहा था। जब वह पैंजनिया रोड पर आये, तभी गुलदार ने हमला कर दिया, जिसमें शान्तनु और उसका चचेरा भाई घायल हो गया। करीब एक घंटा पूर्व उसी स्थान पर चांदपुर से बाइक पर आ रहे नहटौर के मोहल्ला धर्मशाला निवासी दीपक पुत्र रघुवीर पर भी गुलदार ने हमला किया था। घायल दीपक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गुलदार के हमला करने से क्षेत्र में दहशत है। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने की मांग ...