अमरोहा, जनवरी 2 -- अमरोहा, संवाददाता। हजरत अली इब्ने अबी तालिब के जन्मदिवस पर शहर के मोहल्ला हक्कानी स्थित इमामिया रिसर्च सेंटर अमरोहा में नहजुल बलागा पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्घाटन मौलाना सैय्यद हैदर मेहदी ने कुरान पाक की तिलावत से किया। इसके बाद ताजदार अमरोहवी ने नात पेश की। संगोष्ठी की अध्यक्षता डॉ.मौलाना सैय्यद शाहवर हुसैन नकवी ने की। उन्होंने हजरत अली के संदेशों और उपदेशों पर आधारित किताब नहजुल बलागा पर प्रकाश डाला। कहा कि नहजुल बलागा अमीरुल मोमेनीन हरत अली इब्ने अबी तालिब के उपदेशों का एक ऐसा बौद्धिक खजाना है जिसे अल्लामा सैय्यद रजी ने लगभग एक हजार साल पूर्व संकलित किया था। मौलाना सैय्यद शादाब हैदर और मौलाना सैय्यद अफरोज मुजतबा और मौलाना सैय्यद हैदर मेहदी, वरिष्ठ पत्रकार सिराज नकवी ने अपने शोध पत्र में नहजुल बलागा के संबंध में...