उन्नाव, दिसम्बर 28 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रानगर मोहल्ला निवासी आशा देवी के बड़े बेटे शिवम ने मां से दुर्व्यवहार और घरेलू विवाद में विरोध करने पर शनिवार शाम को अपने ही छोटे भाई सत्यम सोनी की चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। घायल सत्यम को जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। मां आशा देवी ने हत्यारोपी बड़े बेटे शिवम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया। चाकू के पीठ व जांघ पर हमला करने से नसें कटने से अत्याधिक रक्तस्राव होने से मौत की पुष्टि हुई है। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों से अंतिम संस्कार कर दिया गया है। हत्यारोपी बडे़ भाई शिवम को गिरफ्तार कर कोर्ट आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...