नई दिल्ली, मार्च 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्रीय मंत्रियों को प्रश्नकाल के दौरान सदन के अंदर ही सदस्यों के सवालों के जवाब देने की नसीहत दी। उन्होंने यह टिप्पणी मंगलवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान के एक प्रश्न के जवाब में की। दरअसल, पासवान ने प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा था कि वह सम्मानित सदस्य को अपने दफ्तर में बुलाकर इस बारे में बताएंगे। लोकसभा अध्यक्ष ने फौरन केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान को टोकते हुए कहा कि जब आपसे कोई प्रश्न पूछा गया है, तो आपको उसका उत्तर देना चाहिए। कार्यालय में उत्तर देने की व्यवस्था नहीं है। यहां सवाल किया गया है, यहीं पर जवाब दें। दरअसल, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जालना (महाराष्ट्र) से सांसद कल्याण वैजिनाथ ने सवाल क...