नई दिल्ली, मई 19 -- बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने एक्टिंग टैलेंट के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में स्पर्श, अर्थ, मासूम जैसी दिल छू लेने वाली फिल्में दीं। लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब एक्टर को सिर्फ पैसे कमाने के लिए ऐसी भी फिल्मों में काम करना पड़ा जिनका उन्हें आज पछतावा है। एक्टर ने बताया कि 80 और 90 के दशक में उन्होंने तीन शिफ्ट में काम किया। वहीं उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह को ये सब नहीं झेलना पड़ा।पैसों के लिए कीं फिल्में हाल में दिए एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, "मैंने तीन-तीन शिफ्ट की हैं, और दुनिया में इससे बुरी कोई सजा नहीं हो सकती। एक वक्त था जब मैं सिर्फ पैसों के लिए कई फिल्में कर रहा था। और फिर एहसास हुआ कि ये सब बेकार है। आप एक सेट से दूसरे सेट भाग रहे होते हैं, आधा वक्त सेट पर गप्पे मारने में निकल जा...