अजमेर, अगस्त 29 -- मुसलमानों को लेकर दिए गए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने सही बताया है। ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष चिश्ती ने कहा कि अब मुसलमानों की सोच बदल गई है। देश में किसी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि मोहन भागवत ने जो कहा है, वह सच है। इस देश में हमेशा से मुसलमानों को किसी न किसी तरह का डर दिखाकर वोट पाने की कोशिश होती रही है। लेकिन, पिछले 10 सालों से बीजेपी की सरकार है। आरएसएस भी देश के लिए काम कर रहा है। इसलिए अब मुसलमानों की सोच बदल गई है। चिश्ती ने कहा कि देश में मुसलमान हो या कोई और, किसी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्हें संवैधानिक अधिकारों के लिए...