मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- नसीरपुर रोड पर हो रही अवैध प्लाटिंग को गुरुवार को एमडीए ने जेसीबी से ध्वस्त कराया। करीब आठ बीघा भूमि में की जा रही प्लाटिंग में हुए निर्माण को भी तोड दिया गया। इससे आसपास बैठे प्रोपर्टी डीलरों में भी अफरातफरी मच गई। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र जोन-3 में उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेश पर अवैध भू-स्वामी व प्लॉटिगकर्ता महराजूदीन पुत्र गफ्फूर द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग स्थल पर गुरुवार को टीम पहुंची। वहां केएन पब्लिक स्कूल के बगल में नसीरपुर रोड पर लगभग 08 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से अवैध प्लॉटिंग प्राधिकरण टीम को मिली। इस दौरान इंजीनियरों ने निर्माण को ध्वस्त कराया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के बाद पूर्व में ध्वस्तीकरण के आ...