मैनपुरी, अगस्त 18 -- ग्रामसभा फरेंजी के गांव नसीरपुर में ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप है कि ग्राम प्रधान को गांव के विकास कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है। गांव की गलियों की हालत बद से बदतर हो गई है। अधिकांश गलियों में कीचड़ और गंदगी भरी पड़ी है, जबकि कुछ गलियों में तो कमर तक घास उग आई है, जिससे आमजन का निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाईकर्मी कभी सफाई करने नहीं आता और न ही प्रधान ने कभी मच्छरों को मारने की दवा का छिड़काव कराया। इसके चलते गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। अगर यही स्थिति रही तो हर घर में बीमारियां पनप जाएंगी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कई साल पुरानी गली, जिससे पहले ट्रैक्टर और बैलगाड़ियां गुजरती थीं, उस पर गांव...