प्रयागराज, जुलाई 16 -- सोरांव तहसील के नसीरपुर गांव के मुख्य रास्ते पर जलभराव और कीचड़ से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सौ मीटर की दूरी तय करने के लिए एक किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। नसीरपुर गांव के लोगों ने बताया कि मुख्य रास्ते के बगल सरकारी भूमि पर एक तालाबनुमा खाली जमीन है। लोगों के घरों और बरसात का पानी इसी में एकत्र होता था। कुछ समय पहले मिट्टी से पाटकर निर्माण कर लिया गया। इसके कारण पानी निकासी रुक गई है। मुख्य रास्ते पर जलभराव हो रहा है। गांव से सौ मीटर दूरी पर उच्चप्राथमिक विद्यालय है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए एक किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है। इसकी शिकायत काई बार जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक पर की गई। कई बार अ...