मुजफ्फर नगर, मई 28 -- मुजकलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर नसीरपुर के ग्रामीणों ने डीएम उमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि 1995 में नसीरपुर को रियावली नगला ग्राम पंचायत से जोड़ दिया गया था। जिससे रियावली नगला में अधिक आबादी होने के कारण उसी गांव से प्रधान बनता है, जिस कारण नसीरपुर गांव में विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है। जबकी वर्तमान में गांव की आबादी 1000 से अधिक होने के कारण नियामानुसार ग्राम पंचायत का दर्जा मिलना है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए नसीरपुर को रियावली नगला से पृथक कर अलग ग्राम पंचायत घोषित किए जाने की मांग की है। इस दौरान एहतशाम सिददीकी एडवोकेट, डॉ सुभाष चौहान, अशोक कुमार, दयानंद, विजयपाल, सुरेश आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...