पीलीभीत, जुलाई 6 -- अमरिया। थाना अमरिया के गांव तुरकुनिया नसीर के मजरा नसीम नगर गौंटिया में अबकी बार ताजियेदारों ने ताज़िए का जुलूस नहीं निकाला। ताजियेदारों का कहना है कि उनके गांव के ताज़िए फरदिया में स्थित कर्बला जाते हैं। पिछले वर्ष ताजिया लेकर जब वह लोग फरदिया कर्बला पर गये थे। तब वहां दियोरनिया गांव के लोगों से विवाद हो गया था। इस वर्ष पुलिस ने इकतरफा कार्रवाई कर नसीम नगर गांव के 19 लोगों को मुचलके में पाबंद किया है जबकि दूसरे गांव के लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके विरोध में वह लोग ताजिया लेकर कर्बला नहीं जायेंगे। सूचना मिलने पर थाना अमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...